क्या पराये स्त्री या पुरुष के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना बुरा है? सद्गुरु कह रहे हैं कि जो भी काम आप करते हैं, उसका एक नतीजा होता है। अधिकतर लोग, जब नतीजे आते हैं, तो वे उन नतीजों का सामना करने को तैयार नहीं होते; लेकिन उन नतीजों का सामना किए बगैर ही वे ऐसे हालात चाहते हैं, जिनका वो मजा ले सकें। कोई भी इंसान जो अपने किए हुए कामों के नतीजों को खुशी-खुशी स्वीकार करने को तैयार नहीं है, वह बस एक मूर्ख है। सद्गुरु कहते हैं, "मैं किसी चीज के खिलाफ या पक्ष में नहीं हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप समझदारी से जीयें।"
एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी सद्गुरु, एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद मार्ग में दीक्षित किया गया है।